
इसके तहत बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर को हटाकर मुसाबनी का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहीं, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद को हटा दया गया है, उनकी जगह जमेदपुर के साइबर अपराध थाना भेजा गया है. गोलमुरी थान प्रभारी राजन कुमार का तबादला भी साइबर अपपाध थाना, कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को बिष्टुपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत को साइबर अपराध थाना भेजा गया है. जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी मधुसूदन डे को हटाकर सोनारी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. साइबर थाना में पदस्थापित प्रवेश चंद्र सिन्हा को कदमा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. साइबर अपराध थाना में पदस्थापित संजय सुमन को गोलमुरी का नया
थाना प्रभारी बनाया गया हैहरिऔंध करमाली कोमानगो का नया यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है, वे साइबर थाना में थे. संजय जनक पूर्ति को नया जुगसलाई का थाना प्रभारी बनाया गया है. वे मुसाबनी के सर्किल इंस्पेक्टर थे. डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा को एमजीएम थाना का जेएसआइ बनाया गया है. वहीं, गुड़ाबांझा थाना प्रभारी राजीव कुमार 2 को कदमा थाना जेएसआइ, गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को बिष्टुपुर थाना का जेएसआइ, चंदन कुमार को बरसोल थाना प्रभारी से हटाकर मानगो थाना जेएसआइ, मजूश्री कुंकल को साकची महिला थाना प्रभारी के पद से हटाकर घाटशिला महिला थाना प्रभारी बनाया गया है. जुगसलाई थाना की सब इंस्पेक्टर रूपा लाल को साकची महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है. गोलमुरी पुलिस लाइन के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को धालभूमगढ़ थाना प्रभारी, कदमा के अंकु कुमार को गालूडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है. मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को बरसोल थाना प्रभारी, बिष्टुपुर थाना से कुमार सुमित यादव कोगुड़ाबांधा थाना प्रभारी और एमजीएम थाना के पंचम तिग्गा को डुमरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. तत्काल प्रभाव से यह पदस्थापन किया गया है.