पेट्रोल पंप कर्मियों से लूटकांड में अन्य 3 आरोपी गिरफ्तार-4 सितंबर को 5 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार, 1 सितंबर को हुई थी लूट की घटना

Spread the love


चाईबासा: 1 सितंबर को चाईबासा शहर के सदर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने आईबीपी पेट्रोल पंप कर्मियों से 5 लाख रुपये की लूट मामले में और 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस लूट कांड में 5 आरोपियों को 4 सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके पास से लूटे गये रकम का कुछ हिस्सा 86,500 रुपये नगद, घटना में उपयोग किया गया एक देशी कट्टा, घटना मे प्रयोग किये गये 02 मोटर साईकिल, 02 हेलमेट, 02 मोबाईल फोन एवं पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया था। चाईबासा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को घटना में शामिल अन्य 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूट के रकम से हिस्सा में मिले कुल 26,000 रुपये नगद, घटना के समय उपयोग किया गया 02 मोटर साईकिल और 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में राजनगर थाना क्षेत्र के केशरगढ़िया का रहने वाला 29 वर्षीय मधु लोहार उर्फ बिधा उर्फ बेदा, जिला मयूरभंज के जामदा थाना क्षेत्र के सोनामारा गांव निवासी 35 वर्षीय गोपी बारी और मझगांव थाना क्षेत्र के पांडुवाबुरु गांव निवासी 31 वर्षीय मोतीलाल हेम्ब्रम शामिल हैं। मोतीलाल वर्तमान में सुफलसाई में किराए के मकान में रह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *