
के के बिल्डर के कार्यलय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में समाज के सभी वर्ग के छोटे बड़े ने मिलकर होली का आनंद लिया. इस दौरान जमशेदपुर मांडली ने एक से बढ़कर होली के गीत प्रस्तुत किए. इस दौरान फागुवा गीत का सभी ने आनंद उठाया.
इस दौरान के एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामाएं दी. एक दूसरे के गले मिलकर हाथ मिलाकर सम्मान करते हुए एकजुटता की पहचान दिए. समारोह में विशेष रूप से अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिससे उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया. होली पर्व पर एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत करने पर जोर दिया. अंत में सभी ने एक साथ होली खेलकर खुशियां साझा की. इस अवसर विकास सिंह और उनके परिवार एवं दोस्त, संबंधी कार्यलय के सभी लोग समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे