जमशेदपुर : देशभर में आज होली और रमजान का जुमा एक साथ मनाया जा रहा है। 4 मार्च 1961 यानी 64 साल बाद ऐसा मौका आया है

Spread the love

किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए देशभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

वही जमशेदपुर के अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

बिष्टुपुर, कदमा,शास्त्री नगर, जुगशालाई, मानगो , साकची, एवं
शहर की मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। ताकि होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति न बने।

वही शास्त्रीनगर मे पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *