
लूट 6 लाख रुपए एक व्यक्ति घायल झाड़खंड बंगाल बॉर्डर में घटना को अंजाम दियारिपोर्टर जितेन सार बुंडूऐंकर झाड़खंड बंगाल बॉर्डर के सोनाहातु थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमी पंचायत के दुलमी गांव के समक्ष डांगडुंग पुल और दुलमी गांव के बीच खाली मैदान में अवैध मवेशी और अवैध बैल तस्कर करने वाले व्यक्ति के ऊपर ब्लैक कार मैं स्वार 6 अपराधी ने बंदूक और चाकू के नोक पर व्यापारियों को 6 लाख रुपये लूट की घटना को दिया अंजाम व्यापारियों ने बताया हम चक्रधरपुर के रहने वाले हैं पिछले 4 सालों से चक्रधरपुर से पिकअप वैन मैं सवार हो के पश्चिम बंगाल कालीमाटी बाजार मवेशियों का बिक्री करने आए थे इसी क्रम में घर वापस जा रहे थे इसके पश्चात यह घटना हुई जिसमें हमारे तीन साथी घायल हैं हमने आनंन फानन में मिलन चौक के अस्पताल में एडमिट कराया इधर जैसे ही सोनाहातू पुलिस को पता चला मोके पर सोनाहातू पुलिस पहुंची और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी जारी है