ट्रेलर चलाकों को हो रही समस्या एवं रेट मे बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन के मूड मे है, इनके द्वारा शुक्रवार को यूनियन कार्यालय मे एक बैठक की गई जिसमे इन तमाम मुद्दों को लेकर आगे आंदोलन की रणनीति बनाई गई, यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने बताया की बरमामाइंस पार्किंग समेत पुरे इलाके मे भीषण जाम की स्तिथि 24 घंटे लगे रहती है लेकिन टाटा कंपनी प्रबंधन इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है, जिससे ना केवल ट्रक चालक बल्कि क्षेत्र की आम जनता भी त्रस्त है, यहाँ तक की भीषण जाम के कारण एम्बुलेंस को भी रास्ता नहीं मिलता है, साथ ही कहा की टाटा कंपनी बाहर से लोगों को लाकर यहाँ टेंडर दे रही है और रेट को लगातार गिराया जा रहा है, जिससे सबसे बड़ी समस्या लोकल ट्रेलर मालिक एवं उनके कर्मचारियों को हो रही है, उन्होने कहा की कंपनी के प्रदुषण को यहाँ के निवासी झेल रहे हैँ और बाहरी लोगों को ठेका मिल रहा है जिसे किसी भी हॉल मे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, उन्होंने कहा की अब आर पार की लड़ाई होगी, और अगर कंपनी अगले चार से पांच दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं निकालती है तो यूनियन कंपनी के प्रोडकसन को बाधित करेगी.बाइट —- जयकिशोर सिंह ( अध्यक्ष, जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन )