स्मार- पत्र* Dt:12/12/24सेवा मे, श्रीमान उपायुक्त महोदय,पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।विषय: के. डी. फ्लैट, कदमा के मेन रोड को बंद कर दिये जाने के संबंध में।महोदय, निवेदन पूर्वक यह आपको सूचित करना है कि –

Spread the love

1. के.डी. फ्लैट, कदमा के मेन रोड को कई महीनों से बद कर दिया गया है, आखिर क्यो ? एवं किसके आदेष पर बंद किया गया है ?2. क्या के.डी. फ्लैट, कदमा के मेन रोड को बंद किये जाने की जानकारी आपके संज्ञान में है ? क्या आपके निर्देष पर ही उक्त रोड को बंद किया गया है ?3. अगर आपके संज्ञान में रोड बंद कर दिया गया है तो बताएं कि कानून के किस धारा या उपधारा के अंतर्गत ऐसा किया गया है और ऐसा क्यों किया गया है ? इसकी जवाब देने की कृपा करें।4. अगर आपके अनुमति या जानकारी के बगैर ऐसा किया गया है तो ऐसा क्यों किया गया है एवं बताएं कि उक्त सार्वजनिक रोड को खोलने के लिए आपके द्वारा क्या कदम उठाया गया है ? यह भी बताएं कि किस तिथि तक जनता के लिए उक्त रोड खेल दिया जायेगा ?महोदय, आपसे निवेदन पूर्वक आग्रह है कि, पिछले 11 महीनो से लगातार पत्राचार करने के बावजूद भी आज तक कोई उचित दिशा में पहल नहीं हो पाया है और ना ही के. डी फ्लैट के बंद किए तीनों रास्तों को खुलवाया गया हे? जिससे क्षेत्र की जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रास्ता बंद होने के कारण पिछले 11 महीना से, बंद किए हुए रोड़ों को खुलवाने/ पतंजलि दुकान के बगल में अवैध रूप से बने 40 फीट / 15 फीट का दुकान,गैरेज को हटाने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करें एक हफ्ते के अंदर अन्यथा जूसको ऑफिस के साथ-साथ उपयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन सहित घेराव करने के लिए क्षेत्र के आम जनमानस एवं जनप्रतिनिधि वाद्य हो जाएंगे!संजीव आचार्यसंयोजक, सर्वदलिय जन एकता मंच एवं झारखंड क्रांति सेनामो.ः 9472785346, 9334802096

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *