घटना शनिवार दोपहर लगभग बारह बजे की है । मृतक विरेंद्र मुंडा (28वर्ष) बुंडू के टांगरटोली का निवासी था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विरेंद्र मुंडा डाबरादा तलाब के पास ही कार की चपेट में आ गया था । कार से धक्का लगने के बाद भी वह वोनट पर लटक गया था । यदि कार वहीं रुक जाती तो वह बच सकता था । लेकिन रोकने के बजाय कार चालक ने कार को और तेज़ी से रांची की ओर भगा ले गया । लगभग एक किलोमीटर तक विरेंद्र मुंडा वोनट से लटककर स्वयं को बचाने का प्रयास करता रहा, लेकिन बुंडू फ़्लाइओवर में उसका हाथ छूट गया और वह गिरकर कार के नीचे आ गया । कार विरेंद्र को कुचलता हुआ रांची की ओर फ़रार हो गया । सूचना पाकर, बुंडू सीओ हंस हेम्ब्रोम, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा एवं पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे। बीच रोड में शव के पड़े रहने एवं एकत्रित लोगों की भीड़ के कारण थोड़े समय के लिए फोर लेन के एक साइड से वाहनों का आवागमन रुक गया। मौके पर बुंडू सीओ ने मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये मुआवजे को तौर पर दिया। बुंडू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया है। मृतक विरेन्द्र मजदूरी करता था—मृतक विरेन्द्र मुंडा अविवाहित था। वह राज मिस्त्री का काम करता था। बताया जाता है कि घटना के समय विरेन्द्र बकरी चराने रांची-टाटा रोड के किनारे डबरादा तलाब के पास गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार भी वहीं तलाब में धूल रहा था। धूलकर कार जब जाने लगा तभी विरेन्द्र को अपनी चपेट में ले लिया। लगभग एक किलोमीटर तक विरेन्द्र स्वयं को बचाने का असफल प्रयास करता रहा। लेकिन कार चालक भागने के प्रयास में विरेन्द्र को आखिरकार कुचल दिया। कार चालक के इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कार की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। चूंकि कार तलाब में धूल रही थी, इस कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि कार लोकल ही होगा।