तमाड़ विधान सभा क्षेत्र की जनता आगामी चुनाव में जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठ कर माटी की रक्षा के लिए मतदान करे। उक्त बातें ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन आजसू (बृहत झारखंड) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने रविवार को बुंडू में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि यहां सभी जाति धर्म के लोग एक सामाजिक बंधन में रहते हैं। कोई भी मामला को या कोई भी निर्णय आखाड़ा (ग्राम सभा) में लिया जाता है। ये झारखंड में लोकतांत्रिक परंपरा सदियों से चलता आ रहा है, जिसे जाति और धर्म तथा पार्टी आधारित मतदान करके ना तोड़ें। इसलिए जल, जंगल और जमीन, समाज और संस्कृति की रक्षा के लिए मतदान करें। झारखंड के लोग ऐसे बाहरी पार्टी को वोट ना दें जिससे स्थानीय एवं नियोजन नीति मे कोई व्योधान उत्पन्न हो। ऐसे प्रत्यासी के पक्ष में अपना मतदान करें जो झारखंड आंदोलनकारी हो या उस परिवार का सदस्य हो, जो अपराधिक प्रवृति का ना हो जिस पर कोई अपराधिक मामला दर्ज ना हो। उनहोंने कहा कि इसी आधार पर आगामी 6 नवंबर को आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो के नेतृत्व में “झारखंड आंदोलनकारी संपर्क समिति” और “झारखंड नव निर्माण समिति” तथा सन 1986 से सन 2000 तक ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन आजसू के बैनर तले संघर्ष किए क्रांतिकारी साथियों सभी एक साथ मिलकर निर्णय लेंगे की किस प्रत्यासी को मतदान करना है।