जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ साकची गोल चक्कर से शुरू होकर रेड क्रॉस सोसायटी, जुबिली पार्क होते हुए मोदी पार्क के समीप पहुंचकर समाप्त हुआ. इसमें हजारों की संख्या में शहर वासियों ने शिरकत की. केके एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य आपसी सद्भाव और भाईचारा को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि 2011 से इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हर जाति- धर्म और संप्रदाय के लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं जो दर्शाता है कि सभी भारतीय एकजुट है. इस सद्भावना दौड़ को सफल बनाने में 500 से अधिक वॉलिंटियर्स लगाए गए थे.