उत्कृष्ट भारत के द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किया शुभारंभ

Spread the love

आज उत्कृष्ट भारत संस्था के द्वारा बागबेड़ा स्थित कुंवर सिंह मैदान के सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम मौजूद रहे। सभी ने पहले बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें जमशेदपुर के तमाम प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट भारत के द्वारा आयोजित शिविर में लगभग 200 लोग अपनी शारीरिक समस्या लेकर पहुंचे, जिनका उपचार कैंप में मौजूद डॉक्टरों की टीम द्वारा हुआ। डॉक्टरों की टीम में आंख, जनरल फिजिशियन, गाइनेकोलॉजिस्ट, सर्जरी विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों की टीम मौके पे मौजूद थी।

उत्कृष्ट भारत संस्था की ओर से शारीरिक रूप से लाचार एवं जरूरतमंद के बीच व्हीलचेयर का वितरण किया गया, संस्था के संस्थापक सुधांशु शुभम ने बताया कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है, इसलिए वे ईश्वर से प्रार्थना करेंगे की ईश्वर उन्हें और शक्ति दे ताकि वह ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद एवं निसहाय के काम आ सके, मौके पर संस्था के अध्यक्ष विशाल सिंह, प्रेसिडेंट राहुल राय एवं उत्कृष्ट भारत संस्था के तमाम साथीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *