रक्षा बंधन मानने दिल्ली को रवाना हुई झारखंड कस्तूरबा विद्यालय की बेटियां ……झारखंड से कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां दिल्ली में राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधेंगी. इन 30 बच्चियों में धनबाद के बलियापुर की कस्तूरबा बालिका विद्यालय की पांच बच्चियां भी शामिल हैं. दुमका और रांची समेत धनबाद की बच्चियां भी धनबाद स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. आसनसोल आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से बच्चियां दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं.धनबाद बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों में गुड़िया कुमारी, सुमति कुमारी, लवली कुमारी, राजश्री महतो और पायल कुमारी के नाम शामिल हैं. बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की टीचर रीता कुमारी भी उनके साथ दिल्ली रवाना हुईं हैं. धनबाद की डीईओ नीतू कुमारी इन बच्चियों को स्टेशन से रवाना करने के लिए पहुंची थी।बलियापुर कस्तूरबा विद्यालय की टीचर रीता कुमारी सभी बच्चियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं. दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बच्चियां मिलेंगी. रक्षाबंधन के दिन सभी बच्चियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधेंगी जिससे यह काफी गौरव करने वाला पल होगा.सभी बच्चियों का कहना है ने कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से हमारी मुलाकात होगी लेकिन हम अपनी स्कूल की शिक्षक और गुरुओं के कारण ही उनसे मिल सकेंगे.छात्रा पायल कुमारी ने बताया कि वह अपनी पांच साथियों के साथ दिल्ली राष्ट्रपति भवन जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है कि उनके द्वारा बनाई गई राखी वह प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को बांधेंगी. अन्य छात्राओं ने बताया कि पीएम से मिलकर हम अपने झारखंड की विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. यह पहला अवसर है जब पीएम से मुलाकात होगी.निशा कुमारी और रिया ने बताया कि वह पीएम से मिलकर झारखंड के ग्रामीण इलाकों की शिक्षा पर बात करेंगी छात्रा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अंग्रेजी की पढ़ाई दुरुस्त हो, इस पर पीएम से विशेष रूप से चर्चा करेंगी. ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में बेहतर अंग्रेजी की पढ़ाई हो इसके लिए पीएम से मांग करेंगे. वहीं विदा करने पहुंची डीईओ नीतू कुमारी ने कहा कि यह काफी गौरव का क्षण है.