. इससे पूर्व श्री महथा ने चाईबासा में जैगुआर के गतिविधियों की समीक्षा की सरायकेला पहुंचने पर डीआईजी ने जैगुआर के अलावा डायल 112 के गतिविधियों को भी जाना. उन्होंने बताया कि डायल 112 का सरायकेला में बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. डीआईजी ने डायल 112 को लेकर एसपी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने बताया कि इस सेवा को बेहतर से बेहतर बनाने और रिस्पांस समय में कमी लाना मुख्य उद्देश्य है. इसमें जिला पुलिस बेहतर काम कर रही है. राज्य पुलिस महानिदेशक इसको लेकर गंभीर हैं. इससे पूर्व डीआईजी का सरायकेला पहुंचने पर एसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें कि इंद्रजीत मेहता सरायकेला जिले के दो बार एसपी रह चुके हैं. उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा था.