जुगसलाई के विधायक माननीय मंगल कालिंदी जी के निर्देश पर एक टीम ने जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पअधिकारी श्री संदीप पासवान जी से मिलकर नाली, नाला एवं बरसात में जामे पानी की सफाई के लिए मुलाकात की और जल्द से जल्द सफाई करने का निर्देश दिया। उसे मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता समीम मलिक, एमडी जमील, मुकेश शर्मा, युवा नेता अब्दुल कादिर भी उपस्थित थे