चांडिल। रविवार रात को चांडिल में जंगली हाथी द्वारा नुकसान पहुंचाए गए विभिन्न स्थानों का चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चांडिल के सिकली में तोड़े गए घर, सिंहभूम कालेज चांडिल के आदिवासी छात्रावास का तोड़े गए दिवार का निरीक्षण किया। रविवार रात को एनएच 32 पार कर चांडिल बाजार से महज कुछ दुर तांती बांध होते हुए जगराज ने बनिया पाड़ा, मस्जिद मोहल्ला तथा सिकली में तांडव मचाया। गजराज ने सिकली के एक दूकान से चावल को अपना निवाला बनाया। मुखिया ने वन विभाग से मुआवजा का मांग किया है।