आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा के नेतृत्व मे यहाँ टीम पहँची थी, मुख्य रूप से अनुसूचित जनजाति के लोगों की शिकायत एवं उनके लिए चलाये जाने वाले योजनाओं का कितना लाभ उन तक पहुँच था है, इसकी जाँच आयोग के टीम ने किया, इसके बाद आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने मीडिया से बातचीत की उन्होने कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम विभागों की जानकरी इस दौरान हासिल की गई है, साथ ही जहाँ भी कमी खामी है उसे दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया है. डॉ आशा लकड़ा