04-08-2024 को झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की राज्य कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक सामुदायिक भवन, डोरंडा, रांची में संपन्न हुई

Spread the love

। जिसकी अध्यक्षता राजाध्यक्ष साथी श्री शिवनारायण महतो ने किया तथा संचालन साथी श्री निताय चंद्र महतो ने किया। बैठक की शुरुआत में दिवंगत साथी मुकेश पासवान को मौन श्रद्धांजलि दिया गया तत्पपाश्चात अध्यक्षीय भाषण में श्री शिवनारायण महतो ने की बैठक के विषय प्रवेश कराते हुए वर्तमान में कार्यरत वनरक्षियों का प्रधान वनरक्षी के पद पर लंबित प्रोन्नति में विलंब, वनपाल के 50℅ पद को काटकर इसकी सीधी नियुक्ति की सरकार की योजना और राशन मनी, वर्दी भत्ता, जोखिम भत्ता तथा परिवहन भत्ता पर सरकार का ढुलमुल रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए इसके लिए आंदोलन करने का आह्वान करते हुए कार्यरत वनरक्षियों की जीवन बीमा अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संघ तथा संघ के मांगों की अनदेखी करने पर सरकार को चेतावनी दिया कि कर्मचारी संघ राज्य सरकार और कर्मचारियों के बीच का सेतु के रूप में कार्य करती है लेकिन आंदोलन की चेतावनी लगभग 40 दिन पूर्व देने के बावजूद भी संघ के पत्राचार पर कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया। इसलिए अब याचना नहीं रण का समय आ गया है। इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, जोनल अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों के अलावे सभी जिला अध्यक्ष तथा जिला-मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी जिला के जुझारू जिला मंत्री एवं उनके सक्रिय सदस्यों ने कार्यरत वनरक्षियों को अविलंब 5 वर्ष की सेवा-अवधि की तिथि से प्रधान वनरक्षी के पद पर प्रोन्नति देने की मांग की और जिस वनरक्षी नियुक्ति नियमावली तहत नियुक्ति हुई है, उसे छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की। क्योंकि विभाग द्वारा वनपाल का पद शत् प्रतिशत प्रोन्नति के पद होने के बावजूद इसमें से 50℅ सीधी नियुक्ति हेतु नियुक्ति नियमावली बनायी जा रही है। इससे कार्यरत वनरक्षियों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। इसके साथ ही राशन मनी, नवीनतम वर्दी-भत्ता, जोखिम भत्ता, परिवहन भत्ता और जीवन बीमा उपलब्ध कराने की मांग की। सभी ने सरकार द्वारा अब तक हमारी मांगों की अनदेखी करने के मद्देनजर अब आंदोलन का रास्ता अपनाने पर जोर दिया। आपसी विचार-विमर्श के उपरांत अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की सहमति बनी और आंदोलन की रूपरेखा तय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *