सिंचाई विभाग के द्धारा बताया गया कि दामोदर नदी पर स्थित तेनुघाट जलाशय का पानी लगभग 1,00,000 फीट बढ़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए डैम का आठ रेडियल गेट खोला गया है। जबकि जलाशय में 865 फीट पानी रखने की क्षमता है। वर्तमान समय जलाशय में अपराह्न 12:00 बजे तक 860 फीट । वहीं 885 फीट खतरे की निशानी बताई गई है। वहीं आठ गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी में पानी का बहाव लगभग 1,00,000.00/2831.257 क्यूसेक/क्यूबीक मी प्रति सैकेंड हो गया। वहीं नदी के किनारे नहाने वाले को हिदायत दी गई है कि जानवरों सहित कोई भी व्यक्ति नदी में न जाय जिससे कोई नुकशान हो। साथ ही नदी के किनारे रहने वाले को हिदायत दी जाती है कि अपने सामानों के साथ सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। बोकारो जिला प्रशासन प्रचार प्रसार भी करवा रहा है की कोई भी व्यक्ति नदी के आसपास ना जाएं । वही तेनुघाट डैम के 8 रेडियल गेट खुलने पर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है गिरिजा शंकर प्रसाद डीडीसी बोकारो