नकली नोट के साथ सरायकेला पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार

Spread the love

सरायकेला , भेजा सलाखों के पीछेदोनों जालसाजों ने पुलिस के समक्ष उगले कई राज, सरगना की तलाश तेजआखिर कहां से आ रहा नकली नोट पुलिस के लिए बनी पहेलीसरायकेला- खरसावां पुलिस ने पांच सौ के 9 नकली करेंसी के साथ दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए जालसाजो में एक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला एनामुल शेख है जबकि दूसरा जमशेदपुर का कुख्यात स्क्रैप सरगना मोहम्मद चांद है. एनामुल सरायकेला में किराए के मकान में रहता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इनामुल मुर्गा खरीदने गया था. तभी दुकानदार को शक हुआ. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के क्रम में स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद चांद का नाम सामने आया. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अहम सवाल यह है कि आखिर नकली नोट आए कहां से ? बता दें कि गिरफ्त में आए दोनों जालसाज मूल रूप से स्क्रैप कारोबारी है, और इनका कनेक्शन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से है. सूत्रों की अगर मन तो बांग्लादेश से मुर्शिदाबाद के रास्ते नकली करेंसी सरायकेला पहुंच रहा है. समय रहते यदि इसका खुलासा नहीं हुआ तो एक बार फिर से नकली नोट की आमद बाजार में हो जाएगी जिसे रोक पाना सरकार और पुलिस- प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. शंभू प्रसाद गुप्ता (सर्किल इंस्पेक्टर सरायकेला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *