सिंहभूम चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में झारखण्ड सरकार के भू राजस्व सचिव श्री चन्द्रशेखर, भा.प्र.से. से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर जमशेदपुर में टाटा लीज क्षेत्र की जमीनों, मकानों, फ्लैटों की बंद रजिस्ट्री से बाधित हो रहे विकास कार्यों की उनका ध्यानाकृष्ट कराया है तथा इसेे पुनः चालू करवाने का आग्रह किया है। प्रतिनिधिमंडल में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सचिव का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि टाटा लीज क्षेत्र की जमीनों, मकानों, फ्लैटों की बंद रजिस्ट्री से जमशेदपुर के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। रजिस्ट्री पिछले करीब 70-80 वर्षों से निर्बाध गति से चल रहा था परंतु करीब 7(वर्ष) पहले अचानक यह बंद हो गया। किसी भी स्तर से जानकारी करने पर कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाता है। कोई इसे वरीय अधिकारियों का मौखिक आदेश बताता है तथा कोई कुछ बताता है। अध्यक्ष ने कहा कि रजिस्ट्री बंद होने से यहां के लोग बहु कीमती संपत्ति खरीदने से हिचक रहे हैं और निर्माण के बहुत सारे कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। इस क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं और श्रमिकों में बेरोजगारी बढ़ रही है तथा इससे राज्य सरकार के राजस्व की भी हानि हो रही है। राज्य के लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी भी बढ़ सकती है। इसलिये बंद रजिस्ट्री को फिर से शुरू करवाया जाना चाहिए।उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कहा कि चैम्बर इसके लिये लगातार प्रयासरत है कि बंद रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरू हो और जमशेदपुर का विकास और अधिक तेजी से हो। इससे रोजगार की संख्या में भी वृद्धि होगी।इसपर सचिव ने चैम्बर को आश्वासन दिया कि इस मामले पर उचित निर्णय लेते हुये विभाग एवं सरकार जल्द कार्रवाई करेगी।