आदिवासियों के पूजा स्थल एवं शमशान भूमि को कब्जा कर जिला प्रशासन द्वारा बाईपास बनाने के विरोध में आज कोल्हान बंद

Spread the love

सरायकेला के तितिरबिला में जिला प्रशासन द्वारा आदिवासियों के पूजा स्थल और श्मशान भूमि को जबरन कब्जा कर उसमें बाईपास सड़क बनाए जाने के विरोध में कोल्हान के तीनों जिलों के आदिवासी एकजुट होकर जिला प्रशासन और सरकार का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आदिवासी संगठनों ने कोल्हान बंदी बुलाई थी. इसका असर बुधवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है. जहां जगह- जगह आदिवासी संगठन के लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर लागभग सभी प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है. साथ ही बाजारों व दुकानों को बंद कराने में जुट गए हैं. आदिवासी संगठनों के नेताओं ने बताया कि बगैर ग्राम सभा के सरकार अथवा जिला प्रशासन किसी भी आदिवासी समुदाय के लोगों की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकती है. यदि सरकार अपनी नीतियों में बदलाव नहीं लाती है तो आदिवासी अब चुप नहीं बैठने वाले हैं. हर स्तर पर सरकार और जिला प्रशासन का विरोध किया जाएगा. इधर बंदी का सुबह से ही व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *