आदित्यपुर के बाद अब मानगो नगर निगम के सफाई कर्मी और टीपर चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाया ठप्प हो गया है. आपको बता दें कि इन्हें भी पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे सभी सफाईकर्मी नाराज हैं और संवेदक के बार- बार आश्वासन के बाद भी जब इन्हें वेतन नहीं मिले तो अंततः बुधवार से इन्होंने भी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. हड़ताली सफाईकर्मियों और टीपर चालकों ने कहा कि विगत दो महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संवेदक क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड न तो समय पर वेतन का भुगतान कर रही है न ही उनके मानदेय में वृद्धि कर रही है. बार- बार अनुरोध के बाद भी जब उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्होंने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जबतक उनका बकाया भुगतान नहीं होता वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे.