
बुंडू नगर पंचायत के दैनिक भोगी और संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने शनिवार संध्या नगर के सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला। ये अपनी सेवाएं नियमित करने की मांग कर रहे थे। बुंडू नगर निकाय के कर्मचारी झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन झारखंड के बैनर तले धुर्वा मोड़ बिरसा मूर्ति स्थल से एक रैली निकाली जो थाना रोड, सुभाष चौक, चौकबाजार, होते हुए बड़ा बजरंगबली तक पहुंची। जुलूस में कर्मचारी हमारी मांगे पूरी करो, हमारी सेवाएं नियमित करो इत्यादि नारे लगा रहे थे। रैली का नेतृत्व पिंटु शर्मा ,सिद्धार्थ बिद ने किया। इन लोगों ने बताया कि हमलोग पिछले 15-20 सालों से इस नगर निकाय में कार्यरत हैं। हम लोगों ने अपनी सेवाएं नियमित करने के लिए राज्य के नगर सचिव, स्थानीय विधायक से लेकर विभागीय के कई अधिकारियों से मिलकर अपनी मांगे रखी। अब सुनने में आ रहा है कि राज्य सरकार नया बहाली करने के लिए वेकेंसी निकालने वाली है।ऐसे में इतने दिनों तक अपनी सेवाएं देनेवाले कर्मचारी जीवन के आखरी दिनों में नौकरी करने कहां जाएगें। सरकार के इस निर्णय का संघ पुरजोर विरोध करेगी।