झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वन महोत्सव के अवसर पर राजधानी रांची स्थित झारखंड विधानसभा कूटे, धुर्वा के समीप करम वृक्ष का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि आज वन महोत्सव का दिन है इस अवसर पर हम सबों ने वृक्षा रोपण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष जी ने किया था और उनके सजन से आज पक्ष और दीपक सभी मिलकर यहां पर वृक्षारोपण का कार्य कर रहे कर रहे हैं और हम चाहेंगे कि जो अंकित संख्या में पत्रकार मित्र दिख रहे हैं वह भी एक-एक पेड़ लेकर के जाएं और अपने-अपने घरों में लगे ताकि आप भी सुरक्षित रहे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा । वही इस अवसर पर विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने भी वृक्षारोपण में भाग लेते हुए आम का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि यही है जिसकी वजह से सभी को ऑक्सीजन मिलता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपका जब कभी जन्मदिन हो एनिवर्सरी हो या अन्य कोई भी मौका हो तो मौका पर एक पौधा जरूर लगे चाहे घर की में या फिर गमले में या कहीं भी लेकिन एक पौधा जरूर लगाए।