साइबर अपराध से पूरा प्रदेश जूझ रहा है। यह अपराध झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। पूरे प्रदेश में प्रतिदिन हजारों मामले साइबर अपराध के दर्ज हो रहे हैं,ठगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच धनबाद से दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर पुलिस ने छापेमारी करठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपिता के पास से 9 मोबाइल,14 एटीएम, कई सिम कार्ड के अलावा कई सामान बरामद किया गया है। डीएसपी संजीव कुमार राम ने यह जानकारी दी है।साइबर डीएसपी संजीव ने बताया कि दोनों छोटी राशि लोगों का ठगते थे। मोबाइल व सिम का प्रयोग करके एसबीआइ क्रेडित और डेबिट कार्ड बंद होने की बात कर लोगों को झांसा में लेते थे। उनके मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर पैसे उड़ाते थे।इसके अलावा मोबाइल व सिम का प्रयोग करके वूहू एप से फोनपे में दो हजार का कैश ऑफर का मैसेज भेजते हैं। ग्राहक को स्वीकार करने के लिए बोलते है जैसे ही स्वीकार करता है, वूहू एप में पैसा आ जाता है। इस पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं, फिर कमीशन पर बेच देते हैं। इसे ही दोनों ने ठगी का आधार बनाय है