सोनुआ थाना क्षेत्र के सोनुआ-लोंजो मुख्य सड़क के ग्रिड चौक और मदांग जाहिर चौक के पास नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा मंगलवार देर रात बैनर और पोस्टर लगाकर 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह का पालन करने का आह्वान किया है। वहीं पोड़ाहाट-कोल्हान-सारंडा वन क्षेत्र को शोषण मुक्त बनाने की अपील किया है। नक्सलियों के द्वारा बैनर और पोस्टर लगाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर सोनुआ पुलिस ने बैनर और पोस्टर को जब्त कर लिया। ज्ञात हो कि नक्सलियों ने नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन के गिरफ्तारी के विरोध में 25 जुलाई गुरुवार को झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है।