– धनबाद के झरिया एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग परिसर में सीआईएसएफ और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गया जिसमें सीआईएसएफ की और से 6 राउंड फायरिंग की गई वहीं इस झड़प में सीआईएसएफ के एक महिला कर्मी और ग्रामीणों की ओर से आधा दर्जन महिला घायल हो गए .बता दे कि सीआईएसएफ के ऊपर महिलाओं को जबरन पीटने का आरोप लगा है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग परिसर में जमे पानी में नहाने गए युवक को सीआईएसएफ कोयला चोर समझकर पीटने लगा और उसके गाड़ी को जप्त कर लिया, पीटने की सूचना जब युवक के परिजनों को पता चला तो परिजन और उसके आसपास के महिलाएं एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग पहुंची इसके बाद युवक को पीटता देख महिलाओं ने हस्तक्षेप किया तो सीआईएसएफ और ग्रामीण महिलाओं के बीच जमकर झड़प हो गया वहीं इसकी सूचना घनुवाडीह पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया वहीं घायल महिलाओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई।