
यह मार्च किन्नर समुदाय द्वारा हर्षउल्लास के साथ निकला जाता है, आज जमशेदपुर के साकची स्थित इलाके मे समुदाय के लोगों ने यह मार्च निकला, जो साकची के कई इलाकों का भ्रमण कर साकची गोलम्बर के पास इस मार्च का समापन किया गया, किन्नर समुदाय के लोगों ने कहा कई हर वर्ष जून माह मे यह प्राइड मार्च निकला जाता है, चुंकि इसी महीने मे उन्हें तीसरे लिंग किया मान्यता मिली थी.उन्होंने कहा कई अब भी उनकी कई मांगें है जो अब तक पूरा नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि उनके समुदाय को पेंशन योजना से जोड़ने कि बातें थी मगर अब तक उनके समुदाय को पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने कहा कि झारखण्ड मे किन्नर समुदाय के लिए एक्सजेन्डर बोर्ड का गठन होना था, मगर झारखण्ड मे इसका गठन 10 वर्ष पूरा होने के बाद भी बोर्ड का गठन नहीं हुआ है, साथ ही कई मांगेंगे है जो उनके समाज के लिए अब तक सरकार पूरी नहीं कई है…