एक्शन मे धनबाद पुलिस,मोटर साइकल चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़

Spread the love

Dhanbad

गिरोह के 5 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी गई 12 बाइक भी बरामद…….

चुनाव खत्म होते हैं धनबाद पुलिस एक बार फिर से एक्शन में दिखने लगी है धनबाद में बाइक चोरी की वारदात में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है l गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के तहत पुलिस की विशेष टीम ने पांच बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार किया साथ ही उनके निशानदेही पर दर्ज़न भर चोरी के बाइक बरामद की.

तिसरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त के अनुसार तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास-कुईयाँ के रहने वाले दो शातिर अपराधकर्मी गिरोह बनाकर झरिया एवं धनबाद जिला के अन्य जगहों से मोटरसाईकिल चोरी करने हेतु एकत्रित हुए है। सूचना पर थाना प्रभारी तिसरा एवं घनुवाडीह ओ०पी० प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी किया गया छापामारी के क्रम में तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास- कुईया स्थित बीसीसीएल के टुटी- फुटी मकान के पास से सोनू सिन्हा तथा भोलु महतो को चोरी का योजना बनाते हुए चोरी के चार मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया है।पकडे गए दोनों अभियुक्तों के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों का नाम तथा चोरी किये गये अन्य मोटरसाईकिल के संबंध में बताया गया। जिसके पश्चात अभियुक्तों के निशानदेही पर सुरूगाँ, चाँद कुईयाँ, कुसमाटाँड इत्यादि जगहों से अन्य आठ चोरी के मोटर साईकिल को बरामद किया गया तथा इनके अन्य तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।वही पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है । बता दे कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ करेगी और उनका कनेक्शन खंगाला जाएगा, वही इस छापेमारी में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *