
Jamshedpur
जिसके बाद आक्रोशित चालक ने टेलर को बीचो बीच सड़क पर लगा दिया, जिससे रोड जाम हो गया, स्कूल जाने वाले बच्चे और आम लोग जाम में फस गए, अपराधियो ने टेलर चालक से चेन और मोबाइल की छिंतई चक्कू के बल पर की इसके विरोध में सभी ट्रेलर चालक विरोध स्वरूप घंटे रोड को जाम रखा है , पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच एवं उचित कार्रवाई करने का आश्वासन के बाद जाम हटा
