उत्पाद विभाग ने जेल चौक से दो स्कूटी पर ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब की बरामद, एक गिरफ्तार एक फरार, हुरलुंग में ध्वस्त हुई महुआ शराब की भट्टी

जमशेदपुर: पुलिस अधीक्षक (नगर), के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठित विशेष छापामार दल द्वारा आज गुरूवार को बिरसानगर थानान्तर्गत लालटांड़ जंगल में मोहन कर्मकार द्वारा वृहद पैमाने पर संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब की दो (02) भट्ठीयों पर छापेमारी कर पुर्णतया ध्वस्त किया गया। मिट्टी में गाड़कर रखे ड्रमों में संचित जावा-महुआ कुल 4500 किलोग्राम तथा प्लास्टिक के बड़े थैलों में रखे तैयार अवैध चुलाई शराब कुल 80 लीटर को घटनास्थल से बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर विधिक कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक़्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।
साथ ही, गश्त के क्रम में संदेह होने पर दोपहिया वाहन का पीछा कर उसपर लदे विदेशी शराब की पेटियों को चालक सहित पकड़ा गया । इन पेटियों से ब्लैक हॉर्स ब्राण्ड का कुल 108 पीस बोतल यानि 81 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया । घटनास्थल से गिरफ्तार दो पहिया चालक द्वारा बताया गया कि उक्त विदेशी शराब का आपूर्तिकर्त्ता साकची, जेल चौक निवासी विनोद सिंह है, छापेमारी दल को पीछा करते देख फ़रार हो गया . अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(ए) एवं 52 (डी) के तहत अभियोग दर्ज किया गया है एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *