रिपोर्टर- जितेन सार
क्षेत्र-बुंडू
रांची एसएसपी सुरेन्द्र झा को गुप्त सुचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के दिवड़ी मंदिर में एक अपराधी हथियार लेकर रंगदारी मांगने आया हुआ है सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर दिवड़ी गांव की घेराबंदी करते हुए मंदिर के बाहर बस पड़ाव के पास पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर इसके पास से एक देशी 9 MM पिस्टल और गोली बरामद हुआ। पुछताछ में इसने अपना नाम रमण बागती बताया जिसकी तलाश पुलिस को थी।
बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार रमण बागती खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के भुसुडीह गांव का रहने वाला है और इसके उपर चौका थाना में ठेकेदार राजु महतो हत्याकांड के अलावा तमाड़ में लुट ‘रंगदारी और हथियार रखने के तीन मामले दर्ज हैं और नामकुम थाना में भी चोरी के 1 मामला दर्ज है।
हाल ही में जेल से छुट कर बाहर निकला है और क्षेत्र में ठेकेदारों और अफीम की खेती करने वालों से रंगदारी लेने का काम कर रहा था।
छापेमारी टीम तमाड़ थानेदार दीपक कुमार एएसआई मनिन्द्र कुमार सिंह ‘साजीद खान ‘एसआई सिरिल सांगा के साथ पुलिस बल शामिल थे।