खरसावां : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2022) की परेड शामिल होने वाली खरसावां की ज्योति जारिका का स्वागत किया गया. खरसावां प्रखंड के उधडिया गांव की ज्योति जारिका इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के परेड में भाग ले कर पहली बार खरसावां लौटी. खूंटपानी के भोया पहुंचने पर ज्योति जारिका का भव्य स्वागत किया गया. वही खरसावां चौक परिसर में भी ज्योति जारीका भव्य स्वागत किया गया। ज्योति जारिका खरसावां पहुंचकर शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैडेट के रुप में ज्योति जारिका ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड़ में भाग ली थी. ज्योति जारिका फिलहाल हजारीबाग के विनोबा भावे विश्व विद्यालय में बीटेक (कंप्यटर) की पढ़ाई कर रही है. ज्योति का स्वागत करने वालों में रामरतन महतो, तुराम देवगम, साधु ईचागुटू, दर्शन सिंह हाईबुरु, टिकैत गोप, कृष्णा केशरी, पोस्टर किस्कू, इंदिरा बिरुली, सोनम तामसोय, मेरेल हेवेन तामसोय, आजसू के वरिष्ठ नेता आबिद खान, सायरा देवगम, हिरो गोप, टिनुराम ईचागुटू, दिकु ईचागुटू, शंभू मंडल आदि शामिल थे. मालूम हो कि भोया ज्योति जारिका का नैनिहाल है.