बताया जा रहा है कि उज्वला योजना के तहत गदरा पंचायत में काफी लोगो को बिजली कनेक्शन दिया गया था लेकिन 3 साल बीतने के बाद भी अब तक बिल नही आ रहा हैं जिससे ग्रामीणों में डर हैं कि कहीं मोटा रकम बिजली विभाग से नही आ जाय।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*