जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आगामी 27 मार्च रविवार यानी कल के दिन राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है , इससे पूर्व शनिवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पूर्वी सिंहभूम जिला , सराईकेला जिला एवं दूसरे जिलों से भी कार्यकर्ता एवं नेतागण शामिल होंगे , बिस्टुपुर के गोपाल मैदान में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है, मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसको लेकर शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया , उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त से लेकर अब तक पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव से पार्टी के लिए कार्य किया है, ऐसे में उनके सम्मान हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है।