
हर वर्ष सीधे रथ पूजा के दूसरे दिन शनिवार और मंगलवार को मा विपत्तरिणी का पूजा का आयोजन होता है,जिसमे महिला श्रद्धालु उपवास रख कर 13 तरह के फलों को मा दुर्गा को अर्पित करती है,पूजा में शामिल होकर कथा सुन कर पूजा किये हुए रक्षा सूत्र अपने परिजनों को बांधती है और सभी के सुख समृद्धि की कामना करती है, इसी क्रम में जुगसलाई स्थित जुगसलाई दुर्गाबाड़ी मंदिर में धूमधाम के साथ मां विपत्तरिणी की पूजा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जानकारी देते हुए दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट के ट्रस्टी विश्वनाथ भभई ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से इस पूजा का आयोजन किया गया है,सभी अपने परिजनों अपने रिश्तेदारों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा में शामिल हुए है, उन्होंने कहा कि मां दुर्गा शहर राज्य और देशवासियों पर अपनी कृपा बनाकर रखें यही प्रार्थना है