गैस के बढ़ते दामों के विरोध में आम जनों की जेब पर असर पर रहा है. इसको लेकर शनिवार को सोनारी को फेज 4 में कांग्रेस की ओर से गैस के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की. वहीं महिलाओं ने गैस सिलेंडर लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष उषा यादव ने बताया कि आए दिन गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार जिम्मेदार है. गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से मीडिल क्लास के लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है. घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है. इसी को लेकर आस महिलाएं इसका विरोध करने सड़कों पर निकली है. उन्होने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती तो यह आंदोलन और उग्र हो जाएगा.