बीते रात धालभूमगढ़ के हिमाद्री स्टील कंपनी से सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लगभग 9 लाख के चोरी की मामले में चेंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण एसपी और एसएसपी से मुलाकात की। मंगलवार को जानकारी देते हुए चैंबर के अध्यक्ष बिजय मुनका ने बताया शहर के व्यवसाई व जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष महेश संथालिया के धालभूमगढ़ स्थित फैक्ट्री में बीती रात अपराधियों ने लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उन्होंने बताया घटना सोमवार की रात की है। 30 से 35 की संख्या में हथियारबंद अपराधी मालती स्टील प्राइवेट लिमिटेड में जबरन घुस गया। तीन गार्डो को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है अपराधियों ने वहां से लगभग नौ लाख रुपये से ज्यादा के तांबा व अन्य सामग्रियों पर हाथ साफ़ कर लिया है। फिलहाल व्यवसाई महेश सोंथालिया शहर से बाहर है। इस कारण से कंपनी में कितने की लूट हुई है इसका सही आकलन नहीं लगाया जा सका। चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया अपराधियों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी व ग्रामीण एसपी को दी गई है। पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया।