राँची: राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अशोकनगर रोड नंबर 4 में बीते 18 मार्च 2022 की दोपहर को 12.15 बजे अपराधियों ने रिटायर्ड बैंककर्मी विजय सिन्हा की पत्नी को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दिया था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी घटनास्थल से फरार हो गया था। इस घटना को लेकर मृतका के पति विजय कुमार सिन्हा ने अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था।वीआईपी इलाके में हुई घटना को एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने गम्भीरता से लिया और एक एसआईटी का गठन किया और मामले को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया था।
राँची पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल सभी तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद जाफर और नौशाद अंसारी है। पुलिस की पूछताछ में औरंगजेब ने बताया कि लूटपाट करने के बाद महिला की हत्या कर दिया गया था। इस लूटपाट में महिला के घर से चार मोबाइल और घड़ी लेकर फरार हो गया था।