कोयला खान भविष्य निधि की कार्यशैली के खिलाफ BMS का देशव्यापी आंदोलन,727 करोड़ घोटाले की जांच की मांग

Spread the love



धनबाद।देश भर में कोयला खान भविष्य निधि मुख्यालय के बाहर भारतीय मजदूर संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है। धनबाद स्थित कोयला खान भविष्य निधि मुख्यालय के समक्ष भी कोलियरी कर्मचारी संघ तथा भारतीय मजदूर संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से कोयला खान भविष्य निधि में हो रही अनियमितता एवं दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड घोटाले का जांच की मांग संघ ने की है। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि ने बताया कि आज पूरे देश में एक दिवसीय देशव्यापी प्रदर्शन है। जिसको लेकर धनबाद में कोयला खान भविष्य निधि मुख्यालय के बाहर सभी संघ के कर्मचारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 2 सूत्री मांग रखे है। कोयला खान भविष्य निधि संस्थान में कोयला मजदूरों के द्वारा खून पसीने का पैसा इस संस्था में जमा किया बीएफ बीएफ कार्यालय कार्यों में चल रही अनियमितता में सुधार लाने एवं समस्या के समाधान को लेकर संगठन द्वारा आंदोलन करने के बावजूद भी सीएमपीएफ आज द्वार विषय की गंभीरता के ना समझते हुए टालमटोल की नीति अपनाई गई अभी हाल फिलहाल में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमपीएफ में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड निवेश में करीबन 727.67 करो रुपया का घोटाला की जानकारी संगठन को प्राप्त हुई जिससे कोयला कामगारों में काफी रोष व्याप्त है। जिसके कारण किसी भी समय औद्योगिक शांति भंग होने की संभावना है। कोल इंडिया के सभी इकाइयों में गेट मीटिंग के माध्यम से कामगारों में जन जागरण कर सीएमपीएफ आयुक्त कार्यालय धनबाद एवं सभी क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन के माध्यम से निम्न समस्याओं के समाधान के लिए धरना के माध्यम से तत्काल केंद्र सरकार एक कमेटी गठित कर कोयला खान भविष्य निधि मुख्यालय में हो रहे हैं अन्य अमृता को जांच कर उचित कार्रवाई करें। जिसमें संगठन की 2 सूत्री मांग है।
1) कोयला खान भविष्य निधि निवेश घोटाला की स्तरीय जांच कर संपूर्ण पैसा सीएमपीएफ खाते में जमा कर सूचित किया जाए
2) महासंघ के पत्रांक अखिल भारतीय खान मजदूर संघ के द्वारा सीएमपीएफ 08/2021तथा 21/01/2021में सम्मिलित संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *