रिपोर्टर – जितेन सार / खूँटी
खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड अंतर्गत दस साल की मासूम से छह दरिंदो ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना बुधवार रात की है लेकिन मामला पंचायत में था लेकिन जब पंचायती नही हो पाया तो मामला 2 दिन बाद थाना पहुंचा और पीड़िता की मां के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुआ और इसके बाद पुलिस ने पांच नाबालिग आरोपियों को निरुद्ध किया।
तपकरा थाना क्षेत्र में दस साल की एक नाबालिग की इज्जत छह नाबालिग युवकों ने लूट ली। पुलिस ने इस मामले में पांच नाबालिगों को पकड़ा है जबकि अन्य फरार है। सभी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपियों में सभी नौ से 15 साल के हैं। घटना बुधवार देर रात की है। इस संबंध में पीड़िता के परिवार वालों ने तपकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है। घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार को बगल के गांव में शादी थी। रात में सभी मिलकर नाच-गाना कर रहे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर लड़की से कुछ लड़कों की कहा-सुनी हुई। रात में लड़की अकेली अपने गांव लौट रही थी, तभी छह नाबालिग उसे पकड़कर जबरदस्ती सुनसान जगह पर ले गए। वहां सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, गुरुवार को पंचायत में सुलह करने का प्रयास किया गया, लेकिन पंचायत में बात नहीं बनी। परिजनों से सूचना मिलने पर तपकरा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात पांच आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों में एक लड़का नौ और एक 10 साल का है। बाकी चार 14 से 15 वर्ष के हैं। सभी स्कूल में पढ़ते हैं, दोनों छोटे बच्चों को पता नहीं है कि उन लोगों ने कितना बड़ा जुर्म किया है। थाने में दोनों बच्चे बेखौफ नजर आ रहे थे उनके चेहरे पर घटना को लेकर कोई शिकन नहीं था। इधर एसपी ने कहा कि गैंगरेप में शामिल सभी नाबालिगों को निरुद्ध करते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।