चांडिल। रविवार को चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक चिलगु पंचायत के कदमझोर के ग्राम प्रधान मृत्युंजय सिंह के पत्नी का श्राद्ध कर्म में शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना किया। इस मौके पर मुख्य रूप से शंकर लायक एवं तारापदो सिंह उपस्थित थे।