जमशेदपुर: बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अधर में लटक जाने के बाद अब ग्रामीणों ने हर घर पानी मिले इस मांग को लेकर बागबेड़ा से दिल्ली के लिए 93 दिनों की पदयात्रा शुरू

Spread the love

जमशेदपुर के बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अधर में लटक जाने के बाद अब ग्रामीणों ने हर घर पानी मिले इस मांग को लेकर बागबेड़ा से दिल्ली के लिए 93 दिनों की पदयात्रा शुरू की है जहां ग्रामीणों का 21 सदस्य जत्था बागबेड़ा हरहरगुट्टू काली मंदिर से दिल्ली के लिए कूच कर गया।

बागबेड़ा व आसपास के ग्रामीण इलाकों में हर घर पानी मिले इसके लिए लगातार ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना की आधारशिला 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा रखी गई इस योजना को दो हजार अट्ठारह तक पूरा हो जाना था 237 करोड़ की लागत से इस योजना की शुरुआत हुई 211 करोड रुपए खर्च हो जाने के बावजूद 2022 तक यह योजना धरातल में नहीं उतर पाई इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ आम लोगों ने सैकड़ों बार आंदोलन किया पर निष्कर्ष शून्य निकला, और क्षेत्र में जल संकट लगातार गहराता चला जा रहा है इस योजना के तहत बने फिल्टर प्लांट का भवन जर्जर होता जा रहा है बड़ौदा घाट नदी में पाइप लाइन बिछाने के लिए बनाये गए पाए में दो पाया पानी में बह चुका है, स्थिति भयावह होता देख एक बार फिर संपूर्ण धाकड़ी विकास समिति बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा आंदोलन का रूप अख्तियार करते हुए हर घर पानी मिले इस मांग को लेकर बागबेड़ा हरहरगुट्टू काली मंदिर से दिल्ली तक के लिए पैदल पदयात्रा शुरू की गई 93 दिनों की इस पदयात्रा में सर्वप्रथम पूर्वी सीमांत जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए रांची राजभवन का घेराव करते हुए यह सभी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे इस दौरान इन्होंने अपने सदस्यों में मेडिकल टीम को भी शामिल किया है ताकि किसी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके वही जानकारी देते हुए बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि जब तक हर घर पानी नहीं मिल जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *