पंचायत चुनाव को लेकर मास्टर प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, मास्टर प्रशिक्षक ने सीखे मतपेटी से चुनाव कराने के तरीके

(ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त सूबोध कुमार द्वारा समहरणालय सभागार में पंचायत चुनाव को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि ये मास्टर ट्रेनर आगमी दिनों में पीठासीन अधिकारी व मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान अपर उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षकों को बताया गया कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती या चूक या विधि नियमों के गलत प्रयोग या मशीन के विभिन्न कार्यो का अपर्याप्त ज्ञान आपके मतदान केंद्र पर होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण लें क्योकि वे ही बतौर मास्टर ट्रेनर अन्य पोलिंग पसर्नल्स को निर्वाचन की ट्रेनिंग देगें। प्रशिक्षण के दौरान मतपेटी के फुल आपरेशन की एक-एक जानकारियां दी गई तथा उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को सभी सवालों के जवाब भी प्रषिक्षकों द्वारा दिये गये। आगे उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी के द्वारा हीं हम किसी कार्य का बेहतर व शत प्रतिषत सम्पादन कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला द्वारा सभी को लिखित सामग्री व मतपेटी के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि पंचायत चुनाव को सरलता और सुगमता से सम्पन्न कराया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला श्री राजेंद्र प्रसाद, तथा सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *