अचानक आज जमशेदपुर समेत कई इलाके में मौषम ने करवट लिया और तेज हवाओं के साथ आधे- घंटे तक बारिश हुई ,मानव ऐसा लग रहा था कि जमशेदपुर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को थोड़ी राहत मिला…..मैं बता दूँ पिछले एक महीने से लगतार गर्मी पड़ रही थी और लोगो को जीना मुश्किल हो गया था,आज हल्की बारिश होने से थोड़ी राहत के सांस लोगो ने लिया ।
रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113