कांड्रा रेलवे फाटक स्थित टायर दूकान के समीप ट्रक के चपेट में आई अनियंत्रित बाइक, बाल बाल बचे बाइक पर सवार लोग सबको आई हल्की चोटें टला बड़ा हादसा



—- सूचना मिलने ही थाना प्रभारी राजन कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को तत्काल भिजवाया अस्पताल, स्थानीय लोगों ने जांबाज थाना प्रभारी की कि काफी सराहना कहां हर थाने में ऐसे ही जांबाज अफसर की है जरूरत

—- वहीं थाना प्रभारी के मानवता को देखते हुए सबों ने कहा ये कोई फिल्म के हीरो नहीं बल्कि असली हीरो है हमारे थाना प्रभारी राजन कुमार

( सुमन मोदक) कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिले में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है जिसके तहत आज भी कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा रेलवे फाटक स्थित टायर दूकान के समीप कांड्रा चौका मुख्य मार्ग पर बाइक सवार तीन लोग ट्रक के आकर घायल घायल हो गए हैं। हालांकि सभी को हल्की-फुल्की चोटें ही आई है और यह तो भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि बड़ी घटना होते होते बाल-बाल बच गई. वही घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार अपने दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को रोड एंबुलेंस के मदद से अस्पताल भिजवाया। फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार सरायकेला के लेंगटासाई गांव से कांड्रा होते हुए रायडीह पालगम गांव जा रहे थे. कि जैसे ही कांड्रा रेलवे फाटक स्थित टायर दूकान के पास पहुँचे ही थे कि बाइक के पिछे से ट्रक से अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गई जिससे बाइक पे सवार एक महिला समेत दो पुरुष बाइक के साथ सड़क पर ही गिर पड़े वहीं ट्रक चालाक के सूझबूझ से बाइक सवार तीनों की जान बच गयी। बता दें कि बाइक राम नारायण महतो चला रहे थे वही बाइक के बिच में बैठे गोरांगो महतो को पाँव में हल्कि चोट आई है वही महिला रेणुका महतो भी हल्की चोटें आई है और वह भी इस घटना से बाल बाल बच गयी। फिलहाल तीनों का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों को जब कर लिया गया है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके पर कई पुलिस जवान भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *