— *कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति ,जोड़ों प्रधान जी का आकस्मिक निधन* *मधु कोड़ा*
— *सांसद प्रतिनिधि के रूप में रहा स्वर्गीय जोडो प्रधान जी का रहा अतुलनीय योगदान* – *गीता कोड़ा*
(सुमन मोदक)सरायकेला: सांसद प्रतिनिधि जोडो प्रधान जी के आकस्मिक निधन कि सुचना मिलने पर, आज दिन रविवार को सांसद श्रीमती गीता कोडा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, स्व जोडो प्रधान के पैतृक ग्राम- प्रखंड गम्हरिया के नवागाव के हरदोला टोला पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया, एवं मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि जोड़ों प्रधान कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही रहे लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की इनके निधन से पार्टी को जय उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी है एवं हरसंभव सहायता करने को तत्पर है, सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने भी अपनी ओर दुख प्रकट करते हुए, कहा कि सांसद प्रतिनिधि के रूप में 3 वर्षों के अल्पकाल में इनका योगदान बहुमूल्य है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है इस दुख की घड़ी में हम इनके परिवार के साथ खड़े हैं।
वहीं इस मौके पर अनिल सुरीन,गोविंद कैवर्त, पीके मिश्रा, मुकेश मुंडिया,रुहिदास चाकी,साजिद अंसारी,मोतीलाल गौड़,राज बागची, तृषाणु राय, पप्पू ओझा,दीपू सेवइयां आदि उपस्थित थे।