बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर के आसपास धारा 144 रहेगी लागू

Spread the love

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। मैट्रिक की परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर संभव इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 को लागू किया गया है। बिहार बोर्ड ने हर जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पटना जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्रों पर आज से परीक्षा आयोजित होगी। आज पहले दिन दोनों पालियों में गणित की परीक्षा होगी। राज्य भर में कुल 1525 परीक्षा केंद्रों पर 1648854 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान सख्ती बरती जाए। इस परीक्षा से लाखों छात्रों का भविष्य जुड़ा है। सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने जिले के परीक्षा केन्द्रों पर खुद गश्त करेंगे। साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी परीक्षा केन्द्रों पर गश्त करने के लिए निर्देश देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर अच्छी तादाद में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 प्रभावी रहने के कारण परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *