बिजली बोर्ड की वादाखिलाफी के विरुद्ध झारखंड बिजली कामगार यूनियन 27 मार्च को धनबाद में आयोजित 14वें महाधिवेशन में आंदोलन की रणनीति बनाएगी। इस बात का एलान मंगलवार को आदित्यपुर बिजली बोर्ड की सर्किल ऑफिस में यूनियन के महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों संग की।
उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड ने छह फीसदी विशेष ऊर्जा भत्ता, ओवर टाइम का बकाया, लंबित प्रोन्नति, लिपिक पद पर नियुक्ति, सेवानिवृत्त को 2016 से बकाया पे फिक्सेशन और पुरानी पद्धति का पेंशन देने का करार एक वर्ष पूर्व ही किया था, जो अब तक लागू नहीं किया गया है जबकि अक्टूबर 2021 में ही लागू करने का वायदा किया था। बिजली बोर्ड के इस वादाखिलाफी के विरुद्ध राज्य के करीब 10 हजार बिजली कर्मचारियों में रोष है। 27 मार्च को यूनियन का 12वां महाधिवेशन धनबाद के लिंडसे क्लब हाउस में बोर्ड के इस वादाखिलाफी के विरुद्ध कठोर रणनीति बनाई जाएगी और इसके बाद यूनियन चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लेकर पूरे राज्य की बिजली बत्ती गुल करेगी। प्रेस वार्ता में कार्यकारी महामंत्री केएन सिंह, सचिव कय्यूम अंसारी, अगस्त गोप, सीके पासवान, राज कुमार, अशोक कुमार सिन्हा मौजूद रहे।