मानगो से सटे कपाली में रविवार की रात जवाहर नगर रोड नंबर 13 के रहने वाले चार सगे भाइयों पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। कपाली के रहने वाले अराजक तत्वों ने कपाली टीओपी के पास ही चारों भाइयों मेराज, एजाज, नियाज और महमूद पर लाठी-डंडे, हाकी और बेस बैट से मारपीट की। इस घटना में सबसे ज्यादा चोट एजाज को लगी है। एजाज के सीने और सर में गंभीर चोट है। नियाज के चेहरे पर चोट लगी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। नियाज ने बताया कि एजाज और महमूद बाइक से दूध लेने कपाली चांदनी चौक गए थे। वहां एक युवक की बाइक से इनकी बाइक टकरा गई। इसको लेकर वहां कुछ विवाद हुआ। युवकों ने एजाज और महमूद को पीट दिया। इसकी जानकारी मिलने पर चारों भाई कार से घटना की जानकारी लेने कपाली टीओपी के पास पहुंचे। वहां पहले से सगीर उर्फ राजा समेत 20-25 युवक लाठी, डंडा, बेस, बैट से लैस खड़े थे। इन लोगों ने कार से पहुंचे चारों भाइयों के उतरते ही उन पर हमला कर दिया। एजाज का कहना है कि कपाली के टाइगर पुलिस के जवान भी वहां मौजूद थे। पुलिस जवानों ने भी उन्हीं युवकों का साथ दिया और पुलिस के सामने सभी को मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए। तब हमलावर वहां से भागे। आरोप है कि टाइगर मोबाइल के एक जवान विक्रम के हमलावरों के साथ नजदीकी संबंध हैं। इसी के चलते हमलावरों के हौसले बुलंद थे।